Maharajganj News : साँपों की दहशत के बीच 'साहनी रक्षक' का रोमांचक रेस्क्यू ! साँपों को घर से जंगल तक पहुँचाने की मुहिम

19 Nov 2025 19:27:46

आपन महराजगंज संवाददाता

महराजगंज। जिले के निचलौल थाना क्षेत्र से एक रोमांचक वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। इलाके में पिछले कुछ दिनों से अलग–अलग प्रजातियों के सांप लगातार दिखाई दे रहे थे, जिससे स्थानीय लोग डरे हुए और परेशान थे। ऐसे में साहनी रक्षक नाम के ग्रुप ने मोर्चा संभल रखा है।

यह भी पढ़ें : डीएपी के लिए मची होड़ ! रातों की उड़ी नींद, दिन गुज़र रहे कतारों में

दरअसल जो वीडियो सामने आया है वो जिले के साहनी रक्षक टीम नाम के ग्रुप का है, जिनका काम जिले के अलग अलग स्थानों पर निकलने वाले साँपों को रेस्क्यू करके जंगल में रिलीज़ करना है। लोगों के घर से लेकर दुकान तक में घुसे जहरीले साँपों और अजगर तक को इनकी टीम ने बिना डरे रेस्क्यू किया है।





टीम के सदस्य न सिर्फ साँपों से लोगों की जान बचते हैं बल्कि साँपों को भी बिना नुकसान पहुंचाए सुरक्षित वन क्षेत्र तक छोड़ कर आते हैं। इनके वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहे हैं जिसकी लोग जमकर तारीफ करते हैं।


Powered By Sangraha 9.0