परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती ने गांव के ही एक युवक पर आए दिन छेड़छाड़ और अभद्र हरकत करने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि अमित उसके साथ लगातार छेड़छाड़ करता है और विरोध करने पर गाली-गलौज करता है। इतना ही नहीं आरोपी उसे और उसके पिता को जान से मारने की धमकी भी देता है।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी बिना वजह घर के आसपास घूमता रहता है और मौका पाकर बदसलूकी करता है। लगातार बढ़ रही हरकतों से परेशान होकर उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष श्यामदेउरवां अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी युवक अमित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।