Parineeti Chopra Baby Name : परिणीति ने दिखाई बेटे की हल्की सी झलक, लेकिन सबसे ज़्यादा नाम ने बटोरी सुर्खियां

19 Nov 2025 12:23:48

Parineeti Chopra Baby Name :
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। बता दें कि परिणीति चोपड़ा हाल ही में मां बनी हैं। एक्ट्रेस इन दिनों मदरहुड पीरियड एंजॉय कर रही हैं। मां बनने के बाद कभी परिणीति अपना दिल-ए-हाल बताती नजर आती हैं तो कभी वह यह बताती हैं कि वह रात भर सो नहीं पा रही हैं।

बता दें कि परी ने आज तक बेटे की एक भी झलक शेयर नहीं की थी ऐसे में फैन्स को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस परी के बच्चे की एक झलक देखने का बेसब्री से इंतजार थे तो बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने फैन्स की इच्छा पूरी कर दी है।

यह भी पढ़ें : डीएपी के लिए मची होड़ ! रातों की उड़ी नींद, दिन गुज़र रहे कतारों में

हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने अपने बेटे की दो तस्वीरें शेयर की हैं। इंटरनेट पर आते ही यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। फैन्स तो इन तस्वीरों को देख तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।

परिणीति ने बेटे का नाम

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा ने हाल ही में अपने बेटे की तस्वीर शेयर की है। पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा दोनों ही अपने बेटे की पैरों को किस करते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में देख सकते हैं कि दोनों अपने बेटे के पैरों को थामे नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के शेयर करने के साथ ही वह कैप्शन में लिखते हैं। 'जलस्य रूपम, प्रेमस्य स्वरूपम- तत्र एव नीर' इसी के साथ ही परिणीति आगे लिखती हैं- हमारे बेटे का नाम है 'नीर' (शुद्ध, दिव्य असीम)।


Powered By Sangraha 9.0