महराजगंज। परिवहन निगम ग्रामीण क्षेत्रों से तीर्थस्थल अयोध्या तक जाने की राह आसान करने जा रहा है। इस सप्ताह सिसवां से घुघली-शिकारपुर-परतावल होकर अयोध्या तक रोडवेज सेवा संचालित की जाएगी। इसी सप्ताह में संचालन शुरू करने की तैयारी में डिपो जुटा हुआ है।
नए वित्तीय सत्र में महराजगंज डिपो सिसवां से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू करने जा रहा है। इससे घुघली, शिकारपुर, परतावल, पनियरा, कैंपियरगंज परतावल होकर अयोध्या के लिए हर दिन सुबह आठ बजे बस संचालित की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र से होकर जाने के कारण न सिर्फ किराया कम लगेगा बल्कि समय की बचत भी होगी। पहले सिसवां व घुघली से अयोध्या गोरखपुर होकर जाना पड़ता था तो समय व किराया अधिक लगता था।