महराजगंज। चौरी चौराहा से हंसखोरी तक जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। 11 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का जल्द ही चौड़ीकरण होने वाला है। प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि उम्मीद है कि इसकी स्वीकृति जल्द मिल जाएगी। परियोजना पर लगभग 37 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। सड़क चौड़ी होने से करीब डेढ़ लाख की आबादी को सुविधा मिलेगी।
जानकारी के अनुसार, चौरी चौराहा से मौलागंज तक लगभग 8 किलोमीटर सड़क की चौड़ाई फिलहाल 3.75 मीटर है, जबकि मौलागंज से हंसखोरी तक का हिस्सा महज 3 मीटर चौड़ा है। इतनी संकरी सड़क पर बड़े वाहनों का आवागमन हमेशा चुनौती बना रहता है। कई बार ऐसा होता है कि दो बड़े वाहन आमने-सामने आ जाएं तो चलने की जगह तक नहीं बचती और जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
ग्रामीण बताते हैं कि इस मार्ग पर रोजाना स्कूल बसें, मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस, सामान ढोने वाले ट्रक और अन्य वाहनों की आवाजाही काफी अधिक रहती है। लेकिन सड़क की न्यूनतम चौड़ाई किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकती है। वर्तमान में यह सड़क कई गांवों को जिला मुख्यालय के लिए प्रमुख मार्ग है।
बैदा, तेंदुअहिया, रतनपुरवा, मुजुरी, सतगुर, अड़बड़हवा, डोमरा, अक्टहवा, रानीपुर, लक्ष्मीपुर, रामनगर, रामपुर, देवीपुर, सोनबरसा, बेनीगंज, बहरामपुर, हरिरामपुर, गिरगिटिया, माधोनगर, गांगी बाजार, भवानीपुर, औरहिया, हरखपुरा, अहिरौली, नरकटहा समेत कई गांवों की बड़ी आबादी रोजाना इसी मार्ग से आवाजाही करती है। हरिकेश यादव बताते हैं कि अगर यह सड़क चौड़ी हो गई तो जिला मुख्यालय तक पहुंचना काफी आसान हो जाएगा।
अशोक कुमार सैनी का कहना है कि हम लोगों को सप्ताह में एक-दो बार किसी न किसी काम से जिला मुख्यालय जाना ही पड़ता है। सड़क चौड़ी हो जाएगी तो न सिर्फ समय बचेगा बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी काफी हद तक कम हो जाएगी।