महराजगंज। परिवहन निगम की टिकटिंग प्रणाली ईटीएम सीधे ऑनलाइन विभागीय सर्वर से जुड़ी है। साइबर ठग इसमें सेंधमारी न करने पाएं इसके लिए डिपो के परिचालकों को साइबर सुरक्षा की बारीकियां बताई जाएंगी।
परिचालकों को प्रशिक्षित करने के लिए दिसंबर में डिपो में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के लिए एआरएम ने क्षेत्रीय कार्यालय को सहमति पत्र भेजा है।
एआरएम ने बताया कि साइबर ठग किसी भी विभाग को अपनी गतिविधि से नुकसान पहुंचा सकते हैं। राज्य मुख्यालय पर यूपी डेस्को व इनोवेडर इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने परिवहन निगम कर्मियों को प्रशिक्षण दिया है।
यह टीम अब क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से सभी डिपो में शिविर लगाकर परिचालकों को प्रशिक्षित करेगी। क्षेत्रीय कार्यालय ने पत्र भेजकर यह जानकारी दी है। डिपो में दिसम्बर में कुल 70 परिचालकों के लिए शिविर लगाने पर सहमति बनी है।