Maharajganj News : डीएलएड दाखिले की दौड़ शुरू, एक गलती और चूक जायेगा मौका

20 Nov 2025 07:54:37

महराजगंज। डीएलएड प्रशिक्षण 2025 के प्रथम सेमेस्टर प्रवेश के लिए इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। इसके लिए अभ्यर्थी 24 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा नियामक अधिकारी का आदेश पत्र डायट प्राचार्य ने जिले में प्रभावी किया है।

जनपद में शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के साथ साथ निजी कालेजों को मिलाकर कुल 1450 सीटें हैं। डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता रामजी प्रसाद ने बताया कि डीएलएड प्रशिक्षण 2025 में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर से करने होंगे। डायट के अलावा निजी कालेजों में तय सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : दो बच्चों का पिता बना 'कुंवारा' दूल्हा, छह महीने बाद सामने आयी ये चौंकाने वाली सच्चाई

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन में संशोधन करने का कोई मौका नहीं मिलेगा। इसलिए आवेदन फॉर्म भरने के बाद फाइनल सेव करने से पहले अंकित प्रविष्टियों का मिलान मूल अभिलेखों से अवश्य कर लें।

ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है। साथ ही पूर्ण आवेदन का प्रिंटआउट लेने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर तय की गई है।


Powered By Sangraha 9.0