Gorakhpur News : कोतवाली थाना क्षेत्र के बैंक रोड पर बुधवार देर शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसने पूरे शहर को दहला दिया। कोचिंग सेंटर के बाहर से 11वीं के छात्र का अपहरण लिया गया। रात आठ बजे सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंची तो हड़कंप मच गया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी और सीओ कैंट योगेंद्र सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और सभी थानाक्षेत्रों में नाकाबंदी के निर्देश दिए।
रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध कार का पीछा करने पर आरोपी पीएसी गेट के पास गाड़ी छोड़कर भाग गए। पुलिस कार के पास पहुंची तो उसमें छात्र मिल गया। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, महराजगंज जिले के पनियरा का रहने वाला 16 वर्षीय किशोर गोरखपुर में रहकर 11वीं में पढ़ता है। वह रोजाना बैंक रोड स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाता है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र की उसी कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा से दोस्ती है।
बताया जा रहा है कि उस छात्रा की पूर्व में एक युवक से नजदीकियां थीं। बुधवार को उसी पुराने परिचित युवक को किशोर और छात्रा के बीच बढ़ती दोस्ती का पता चला तो वह अपने दो साथियों के साथ दबाव बनाने की नीयत से कोचिंग सेंटर पर पहुंच गया।
आरोप है कि जैसे ही छात्र बाहर निकला, तीनों युवकों ने जबरन उसे कार में बैठा लिया और लेकर निकल गए। कार में आरोपियों ने छात्र से पूछताछ की और उसे मारापीटा भी। विरोध करते हुए छात्र ने शोर मचाया तो इसी बीच वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दे दी।
इसके बाद अलर्ट हुई पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी शुरू कर दी। इसी बीच रेलवे स्टेशन के पास एक संदिग्ध कार जाती दिखाई दी। पुलिस टीम ने पीछा किया तो आरोपी पीएसी गेट के पास कार छोड़कर भाग निकले। इसके बाद छात्र को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
बरामद कार की जांच के बाद पुलिस ने आसपास के इलाके में कॉम्बिंग कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अपहरण की इस वारदात को आपसी संबंधों और पुरानी रंजिश की कड़ी से जोड़कर देख रही है। छात्र के बयान के आधार पर अपहरण, मारपीट और धमकी की धाराओं में केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले के मुख्य आरोपी को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और पूरे प्रकरण का पर्दाफाश किया जाएगा।