Maharajganj News : आधे घंटे की देरी ने खोले रोडवेज के सारे राज़, यात्री परेशान

20 Nov 2025 07:48:17

महराजगंज। परिवहन निगम का महराजगंज डिपो जहाँ बाहरी और लंबी दूरी की बसों में इजाफा कर रहा है वहीँ लोकल रूट पर बसों की किल्लत का संकट गहराता जा रहा है। बुधवार दोपहर रोडवेज बस स्टेशन पर निचलौल व ठूठीबारी की तरफ जाने वाले यात्री बसों के इंतजार में बैठे दिखे।

यह भी पढ़ें : दो बच्चों का पिता बना 'कुंवारा' दूल्हा, छह महीने बाद सामने आयी ये चौंकाने वाली सच्चाई

बस का इंतजार रहे दिनेश पासवान ने बताया कि रिश्तेदारी में निचलौल एक मांगलिक कार्यक्रम है। परिवार को पहुंचाने जा रहा था लेकिन आधे घंटे से बस नहीं मिल रही है।

अरुण पटेल ने बताया कि वह 15 मिनट पहले आए हैं। ठूठीबारी जाना है बस की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बस कब जाएगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। पूछताछ केंद्र पर बताया जा रहा है कि गोरखपुर डिपो की बस आने वाली है वही जाएगी। कब तक आएगी यह नहीं बताया जा रहा है।


Powered By Sangraha 9.0