Maharajganj News : प्रसव कक्ष में मचा विवाद ! स्टाफ नर्स पर रुपये मांगने का आरोप, ताबड़तोड़ शुरू हुई जांच

20 Nov 2025 08:29:42

नौतनवा। स्थानीय सरकारी महिला अस्पताल में प्रसव के दौरान अस्पताल की एक स्टाफ नर्स पर प्रसव के नाम पर रुपयों की मांग के आरोपों की जांच के लिए बुधवार को दो डिप्टी सीएमओ नौतनवा पहुंचे। उन्होंने जांच एवं पूछताछ के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार की।

कुंसेरवा निवासी सुनील ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शिकायत किया था कि 3 नवंबर को पत्नी दुर्गावती को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर उन्होंने नौतनवा स्थित सरकारी महिला अस्पताल में मरीज को भर्ती कराया था। आरोप है कि तैनात एक स्टाफ नर्स ने प्रसव के नाम पर रुपयों की मांग की और प्रसव कराने में लापरवाही भी बरती गई।

यह भी पढ़ें : 11 किमी की इस संकटमयी सड़क से जल्द मिलेगी निजात ! 37 करोड़ से डेढ़ लाख लोगों की खुलेगी किस्मत

इस कारण प्रसूता की तबीयत भी बिगड़ गई। शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवनाथ प्रसाद एवं उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज कन्नौजिया की संयुक्त टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे।

बुधवार को दोनों अधिकारियों की टीम नौतनवा पहुंची और जांच-पड़ताल कर संबंधित के बयान दर्ज किए। उन्होंने बताया कि अग्रिम कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट सीएमओ के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।


Powered By Sangraha 9.0