नयी दिल्ली। केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री को उनके जन्मदिन (20 नवंबर) के अवसर पर प्रधानमंत्री की ओर से आधकारिक शुभकामना पत्र प्राप्त हुआ है। इस पत्र में मंत्री को स्वास्थ्य, दीर्घायु और समृद्धि की शुभकामनाएं दी गयी हैं।
इतना ही नहीं शुभकामनाओं के साथ पत्र में मंत्री के परिश्रम, ऊर्जा और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान की सराहना करते हुए लिखा गया है कि वे नयी भारत कि निर्माण प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। पत्र में यह भी उल्लेख है कि उनका जनसेवा भाव नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी इस पत्र में कहा गया है कि जन्मदिन न केवल व्यक्ति विशेष का अवसर होता है बल्कि यह दिन परिवार, समाज के प्रति समर्पण को भी याद दिलाता है।
सन्देश में मंत्री कि सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा गया है कि वे राष्ट्र के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं और उनकी कर्मनिष्ठा देश के लिए प्रेरक है।