Gorakhpur News : रूंगटा इंडस्ट्रीज में तड़के भीषण आग ! धुंए ने घेरा पूरा इलाका, गीडा इंडस्ट्रियल एरिया में दहशत

21 Nov 2025 18:43:30

Gorakhpur News : यूपी के गोरखपुर जिले के गीडा इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर-15 में स्थित रूंगटा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ब्रान ऑयल प्लांट में शुक्रवार भोर तीन बजे भीषण आग भड़क उठी। आग तेजी से फैल गई और अब तक काबू में नहीं आ पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि धुआं इतना घना है कि आसपास के इलाके में सांस लेना मुश्किल हो गया है।

फायर ब्रिगेड की करीब 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने में जुटी हुई हैं। हालांकि, आग का पुख्ता कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान से शॉर्ट सर्किट या मशीनरी फेलियर की आशंका जताई जा रही है। प्लांट में भंडारित ब्रान ऑयल के कारण आग की तीव्रता और बढ़ गई।

यह भी पढ़ें : जंगल में अचानक लौटे गायब गिद्ध ! क्या दक्षिणी चौक रेंज में शुरू हो रही है प्रकृति की रहस्यमयी वापसी ?

क्षेत्राधिकारी गीडा कमलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी पिपरौली संतोष कुमार सिंह व थाना गीडा की फोर्स मौके पर तैनात है। सुरक्षा को देखते हुए आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है। कोई हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।

पुलिस और फायर अधिकारी ने कहा कि प्रयास जारी हैं, जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। स्थानीय प्रशासन ने उद्योग प्रबंधन से जांच की बात कही है।


Powered By Sangraha 9.0