
परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुड़वा उर्फ मुड़कटिया में बीती रात चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। चोरों ने विद्यालय के किचन कक्ष का ताला और कुंडी काटकर अंदर रखे गैस सिलेंडर, बर्तन और चावल सहित कई आवश्यक सामग्री पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार, चोर 2 गैस सिलेंडर, दो बड़ा भगोना, दो बड़ा कुकर, फ्राई पैन, चूल्हा तथा गेहूं, चावल समेत अन्य सामग्री उठा ले गए। चोरी की इस घटना से विद्यालय के मध्याह्न भोजन के संचालन पर भी असर पड़ा है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोलई प्रसाद ने घटना की सूचना तत्काल श्यामदेउरवा पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।