चौक बाजार। सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के दक्षिणी चौक रेंज के जंगलों में ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने क्षेत्र में हलचल मचा दी। लंबे समय बाद दुर्लभ प्रजाति के गिद्धों का दिखाई देना क्षेत्र के लिए सुखद संकेत माना जा रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने जंगल किनारे पेड़ों पर बैठे व आसमान में मंडराते कई गिद्धों को देखा। इसकी जानकारी मिलते ही वन कर्मियों में उत्साह है।
कभी विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुके गिद्धों का दोबारा दिखाई देने से वन विभाग और पर्यावरण प्रेमी उत्साहित हैं। संदीप राजभर, अवधेश गुप्ता, मनौवर अली, मुन्ना चौधरी व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि यदि गिद्धों का संरक्षण और सुरक्षा सुनिश्चित की गई तो उनकी संख्या में फिर बढ़ोतरी संभव है।
वन विभाग ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए जिस स्थान पर गिद्ध दिखे हैं उसे चिह्नित कर संरक्षण संबंधी कदम उठाने की बात कही है।
विशेषज्ञों का मानना है कि गिद्ध प्रकृति के संतुलन में अहम भूमिका निभाते हैं और इनका वापस दिखना स्थानीय जैव-विविधता के लिए शुभ संकेत है। दक्षिणी चौक रेंज के वनक्षेत्राधिकारी ऋषभ नायक ने बताया कि गिद्ध संरक्षण के लिए कैम्पियरगंज में जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र स्थापित किया गया है।
उन्होंने अपील किया कि यदि कहीं घायल या अचेत अवस्था में गिद्ध मिले तो तत्काल वन विभाग को सूचना दें। ताकि उसकी सुरक्षा व उपचार की व्यवस्था की जा सके।