
महराजगंज। सरकारी बस डिपो परिसर में उस समय हलचल मच गयी जब पुराने विवाद के चलते एक ड्राइवर और कंडक्टर के बीच शुरू हुई कहासुनी देखते-देखते मारपीट में बदल गई। दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर वार किए। दोनों ने एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए।
मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मारपीट का वीडियो किसी ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मान-मनौवल कर मामला शांत कराया।
हालांकि वायरल वीडियो के बाद यह विवाद पूरे क्षेत्र में सुर्खियां बटोर रहा है।