महराजगंज। जिले में बढ़ते सड़क हादसों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। सड़क दुर्घटना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी युवाओं को सुपुर्द किया है।
जनपद में 20 युवा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। राष्ट्रीय स्तर से शुरू इस अभियान में गोरखपुर व कुशीनगर शामिल हैं। दूसरे चरण में महराजगंज शामिल होगा। एआरटीओ आफिस में तैयारी शुरू कर दी गई है।
शासन स्तर से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने व घायलों की मदद करने के लिए जनपद स्तर पर 20 युवाओं की टीम तैयार की जा रही है। इसमें 20 से 28 वर्ष के युवा शामिल होंगे। परिवहन विभाग सड़क नियमों के प्रति इन्हें प्रशिक्षित करेगा और इसकी सूचना माई भारत एप पर देगा।
यह युवा ऑटो, टैक्सी व ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रोत्साहित करेंगे। शासन की यातायात मित्र योजना के तहत स्वयंसेवक जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे। पुलिस कर्मियों को पूर्ण मनोयोग, संवेदनशीलता व अनुशासन के साथ कार्य करने का सुझाव देंगे।