Maharajganj News : बिस्कुट लेने गयी किशोरी के साथ हुआ ये कांड, भाग रहा आरोपी दबोचा गया

23 Nov 2025 11:43:24

चौक बाजार। चौक थाना क्षेत्र के एक गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रिश्तेदारी में आई एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही चौक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी किराना दुकानदार को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें : लगा था रेप का इल्जाम जो निकला झूठा ! अब केस हो गया उल्टा

जानकारी के अनुसार, खड्डा थाना क्षेत्र की किशोरी लगभग एक माह पूर्व अपनी बहन के घर चौक थाना क्षेत्र के एक गांव में आई थी। शनिवार की सुबह वह अपनी बहन के चार वर्षीय पुत्र को साथ लेकर नजदीकी चौराहे पर स्थित एक किराना दुकान पर बिस्कुट लेने गई थी। बिस्कुट लेकर जैसे ही वह वापस मुड़ी दुकानदार ने उसका हाथ पकड़कर जबरन दुकान के अंदर खींचने का कोशिश की।

किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। भयभीत किशोरी ने घर पहुंचकर पूरी घटना अपनी बहन को बताई। किसी ने इसकी सूचना चौक पुलिस को दे दी। चौक पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले आई।

थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0