Dharmendra Passed Away : नहीं रहे बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ! 89 साल की उम्र में 24 नवंबर को ली आखिरी सांस

24 Nov 2025 14:51:26

Dharmendra Passed Away : दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया, लंबी बीमारी के बाद 24 नवंबर को अभिनेता ने अंतिम सांस ली है। उनके निधन से पूरा परिवार सदमे में है।

बीते कई दिनों से उनके निधन को लेकर बातें हो रहीं थीं और हाल ही में तो गलत अफवाह पर देओल परिवार मीडिया पर भड़क गया था। धर्मेंद्र 89 साल के थे और कुछ दिनों पहले उनको लेकर खबर आई थी कि तबीयत अचानक बिगड़ी है। हालांकि परिवार अस्पताल से अभिनेता को घर लेकर आ गया था और अभी तक वहीं पर इलाज चल रहा था।

यह भी पढ़ें : ट्यूशन पढ़ने गयी थी बेटी, वापस लौट कर नहीं आयी ! कई मीटर तक पिकअप ने घसीटा

धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार काफी दुखी है। फैंस लगातार सोशल मीडिया पर अभिनेता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। घर से वायरल हुए एक वीडियो को देखकर फैंस के दिल पहले ही टूट गए थे।

धर्मेंद्र के घर के बाहर जैसे ही एंबुलेंस पहुंची और श्मशान घाट में सिक्योरिटी को देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ रहे थे और बस आधिकारिक ऐलान का इंतजार था। फिलहाल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का ये चमकता सितारा अब दुनिया में नहीं रहा।


Powered By Sangraha 9.0