परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में पानी को लेकर हुए विवाद में एक परिवार पर हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों ने घर पर आकर गाली-गलौज की और लाठी-डंडों से मारपीट कर महिला व युवती को घायल कर दिया।
पीड़ित शिवशंकर सिंह, निवासी देवीपुर ने बताया कि मोटर से पानी निकालने को लेकर गांव कुछ लोग विवाद करना शुरू कर दिया। आरोप है कि गाली-गलौज करते हुए उन्होंने अचानक हमला कर दिया। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी राजेश सिंह, दीपक सिंह, प्रिन्स सिंह और राकेश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।