Maharajganj News : बुक था बैंडबाजा, बंट गए शादी के कार्ड फिर दूल्हे ने उठाया ये कदम, सदमे में दुल्हन

24 Nov 2025 08:00:19

महराजगंज। कोतवाली क्षेत्र में एक गांव में शादी की तैयारियां आखिरी पड़ाव पर थीं लेकिन शादी का कार्ड बंटने के बाद लड़के वालों ने शादी से इंकार कर दिया। शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी, बैंड-बाजा, टेंट सब बुक होने के बाद शादी टूटने से लड़की के परिजन आक्रोशित हैं।

लड़की पक्ष का आरोप है कि अधिक दहेज की मांग को लेकर शादी से इन्कार किया गया है। पीड़िता की मां ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की तो कोतवाली पुलिस ने आरोपी राजू मद्देशिया के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और आपराधिक साजिश के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : युवती को लेकर फरार हुआ शादीशुदा प्रेमी, परिवार में हड़कंप

सक्सेना नगर (मऊपाकड़) एक महिला ने बताया कि उनकी बेटी की शादी गोरखपुर जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र के सिहोरवां निवासी राजू मद्देशिया से तय हुई थी। शादी की तारीख 30 नवंबर और विदाई 1 दिसंबर 2025 तय थी। शादी के कार्ड मेहमानों में बांटे जा चुके थे और जरूरी सभी बुकिंग कर ली गई थी।

लेकिन अचानाक राजू और उसके परिवार ने शादी करने से मना कर दिया। कई बार अनुरोध करने पर राजू का जवाब था, ‘’और दहेज दो, तब शादी करेंगे।’’ अब शादी टूटने से बेटी गहरे मानसिक आघात में है। महिला ने 15 नवंबर को कोतवाली थाने में तहरीर दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसके बाद उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज की और 18 नवंबर को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र दिया।


Powered By Sangraha 9.0