Maharajganj News : खरीदे ब्रांडेड समझ कर, निकले नकली ! जानें फिर क्या हुआ

24 Nov 2025 08:05:44

महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के धरमपुर बाजार में नकली अंडर गारमेंट्स बेचने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। एक कंपनी के जांचकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर दो दुकानों से कुल 423 पीस नकली अंडर गारमेंट्स बरामद किया।

यह भी पढ़ें : बुक था बैंडबाजा, बंट गए शादी के कार्ड फिर दूल्हे ने उठाया ये कदम, सदमे में दुल्हन

दोनों दुकानदारों के विरुद्ध कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कंपनी के अधिकृत जांचकर्ता जौनुपर जिले के हुसैपुर निवासी जनार्दन कुमार वर्मा ने 20 नवंबर 2025 को थाना भिटौली में तहरीर दी थी।

इसमें उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि भिटौली के धरमपुर-रामपुर चौराहा बाजार में एक कंपनी के नकली अंडर गारमेंट्स धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। सूचना मिलते ही जनार्दन वर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी।


Powered By Sangraha 9.0