Gorakhpur News : बहन की शादी में शामिल होने गयी थी शिवानी, बाथरूम में मिली खून से लथपथ लाश

24 Nov 2025 20:31:26

गोरखपुर। जिले के झंगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल रसूलपुर नंबर दो स्थित लक्ष्मीपुर गांव में रविवार की देर रात बाथरूम में खून से सनी एक नवविवाहिता की लाश मिली है, इससे पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। सूचना पर पहुंची झंगहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की इसी साल शादी हुई थी।

झंगहा थाना क्षेत्र के जंगल रसूलपुर नंबर दो स्थित लक्ष्मीपुर में स्व. राधेश्याम निषाद की 20 वर्षीय बेटी शिवानी अपने चचेरी बहन की शादी में सम्मिलित होने शुक्रवार को अपने ससुराल देवरिया से मायके आई थी। रविवार को शिवानी के चचेरी बहन की शादी थी। शादी समारोह कार्यक्रम गांव से लगभग 200 मीटर दूर स्थित नए घर से संपन्न हुआ। शिवानी अपने मां व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गई थी।

यह भी पढ़ें : ट्यूशन पढ़ने गयी थी बेटी, वापस लौट कर नहीं आयी ! कई मीटर तक पिकअप ने घसीटा

परिजनों के मुताबिक, काफी रात होने के बाद शिवानी वापस घर चली आई। परिवार के लोग जब घर वापस आए तो शिवानी उन्हें घर में नहीं मिली, उसकी घरवालों ने तलाश शुरू किया। इस दौरान घर के बगल में स्थित खेत में बने बाथरूम में शिवानी की खून से लथपथ लाश मिली। घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचायतनामा के साथ उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मौके पर फारेंसिक टीम भी पहुंची और अपने स्तर से सबूत इकट्ठा करने में जुटी है। फिलहाल शिवानी की इस निर्मम हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। इसकी निर्मम हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल बन गया है। लेकिन घटना के कारणों का अब तक कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर पर परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था सभी लोग शादी समारोह में सम्मिलित होने गए थे।

इस घटना की जानकारी मृतका के पति भीम को सुबह 4 बजे सोमवार को मिली। वह देवरिया से अपने ससुराल पहुंचा तो पत्नी की मौत से वह सन्न रह गया। उसकी शादी 9 मई 2025 को हुई थी। भीम ने बताया कि उसकी पत्नी की हत्या कौन और क्यों किया, उसे कुछ पता नहीं लेकिन उसका खुलासा होना चाहिए।


Powered By Sangraha 9.0