Maharajganj News : ट्यूशन पढ़ने गयी थी बेटी, वापस लौट कर नहीं आयी ! कई मीटर तक पिकअप ने घसीटा

24 Nov 2025 14:42:25

महराजगंज। कोल्हुई थानाक्षेत्र के बहादुरी बाजार में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है। ट्यूशन जा रही छात्रा को तेज रफ्तार पिकअप ने ठोकर मार दिया। इस हादसे में छात्रा की मौत हो गयी है।

16 साल की सुनीता (पुत्री विनोद) सुबह अपने गांव लौकही से ट्यूशन के लिए बहदुरी के लिए निकली थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही छात्रा बहदुरी मेन रोड पर पहुँची कि सामने से आ रहे पिकअप की चपेट में आ गयी। हादसा इतना दर्दनाक था कि छात्रा पिकअप के साथ काफी दूर तक घिसटती चली गयी। तेज आवाज सुन अगल बगल के लोग मौके की तरफ दौड़े तो पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।

शादी से पहले बड़ा झटका ! पिता के बाद अब दूल्हे पलाश मुच्छल अस्पताल में, क्या टल जाएगी स्मृति मंधाना की शादी?

ग्रामीणों ने छात्रा को पिकअप के नीचे से बाहर निकाला। घटना की सूचना पुलिस को दी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर परिजन भी पहुँच गये। पुलिस की मदद से उसे सीएचसी बृजमनगंज ले गए, जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

गांव में मातम पसर गया है। एसओ अखिलेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा जा रहा है। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर आवश्यक विधिक करवाई की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0