Palaash Muchhal Hospitalized : शादी से पहले बड़ा झटका ! पिता के बाद अब दूल्हे पलाश मुच्छल अस्पताल में, क्या टल जाएगी स्मृति मंधाना की शादी?

24 Nov 2025 12:01:56

Palaash Muchhal Hospitalized :
भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी को जैसे किसी की नजर लग गई हो। शादी के पहले ही स्मृकि के पिता को श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक आया था और इसके बाद उनकी शादी टाल दी गई थी।

कहा जा रहा था कि जैसे ही पिता की तबीयत सही होगी उनकी शादी करवाई जाएगी। लेकिन इस बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है जो कि फिर से सबको हैरान करने के लिए काफी है।

स्मृति के पिता की खराब तबीयत के बीच अब होने वाले दूल्हे राजा भी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। जी हां, हम पलाश मुच्छल की बात कर रहे हैं जिनको लेकर ये चौकाने वाली खबर आ रही है।

पलाश मुच्छल को लेकर पता चला है कि वो होने वाले ससुर जी के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंता में थे। रिपोर्ट्स की मानें तो उनको वायरल संक्रमण की समस्या हुई है और साथ ही एसिडिटी की समस्या भी थी जिसके बाद उनको एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

पहले उनकी तबीयत को लेकर किसी को अंदाजा नहीं था कि नौबत भर्ती तक करने की आने वाली है। अब श्रीनिवास मंधाना के साथ साथ पलाश को लेकर भी लोग चिंता जता रहे हैं और चाहते हैं कि वो जल्दी ठीक हो जाएं।

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी को लेकर दोनों पक्ष काफी खुश थे और हर दिन किसी ना किसी तरह के इवेंट हो रहे थे। कभी इंडिनय क्रिकेट टीम की लड़कियां डांस कर रहीं थीं तो कभी कभी सिंपर पलक मुच्छल भाई के लिए गाना गा रहीं थीं।

हालांकि किसी को पता नहीं था कि शादी रुकने वाली है। अब देखने वाली बात होगी कि ये शादी फिर कब होती है। पहले पिता की सीरियस तबियत का खराब होना और अब पलाश मुच्छल को वायरल होने के बाद परिवार वाले काफी दुखी हैं।


Powered By Sangraha 9.0