Sports News : स्पोर्ट्स स्टेडियम में दौड़ी ‘अस्मिता’! 200 बालिकाओं की धमाकेदार एंट्री से गूंजा मैदान

25 Nov 2025 10:30:02

महराजगंज। खेल मंत्रालय भारत सरकार और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में जिला एथलेटिक्स संघ महराजगंज की ओर से सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में अस्मिता महिला एथलेटिक्स लीग का आगाज़ हुआ। खेल का शुभारंभ संघ के चेयरमैन दिलीप शुक्ल ने किया।

यह भी पढ़ें : माघ मेले से पहले महराजगंज डिपो की बड़ी तैयारी, चार नई बसों की डिमांड ने बढ़ाई उम्मीद

लीग में जिले भर से 200 से अधिक बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। विभिन्न आयु वर्गों में 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, लांग जंप, हाई जंप जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विमल पांडेय, संघ अध्यक्ष राघवेश पति त्रिपाठी, स्पोर्ट्स स्टेडियम की क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी, वॉइस चेयरमैन हरिकेश बहादुर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष मिश्र, उपाध्यक्ष उपेंद्र पांडेय, संघ के महासचिव अमित कुमार तिवारी मौजूद रहे।


Powered By Sangraha 9.0