Maharajganj News : तीन किलोमीटर का खतरनाक सफर! कब मिलेगा कुइयां–कंचनपुर सड़क से मुक्ति का रास्ता?

25 Nov 2025 10:52:48

मिठौरा। क्षेत्र की कुइयां-कंचनपुर-रामपुरमीर मार्ग इतना खस्ताहाल हो गया है, अब यह राहगीरों के लिए खतरे से कम नहीं है। सड़क पर गिट्टियां टूटकर बिखर गई हैं। सड़क कई जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है। इस मार्ग पर सैकड़ों लोग रोजाना यात्रा करते हैं। रास्ता खराब होने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

कुइयां कंचनपुर से रामपुरमीर की दूरी तीन किलोमीटर की है। जनपद को जोड़ने वाली सड़क होने के कारण राहगीरों का आवागमन लगा रहता है। सिसवा क्षेत्र एवं बौलिया राजा, बलुअही धूस, कुइयां कंचनपुर, मोतीपुर, बसन्तपुर आदि दर्जनों गांवों के लोग रोजाना इस मार्ग से यात्रा करते हैं।

साइकिल सवार, बाइक चालक अक्सर सड़क पर बने गड्ढे में गिर कर घायल हो जाते हैं। पतरेंगवा के अरनहवा स्थित पोखरे के पास और रामपुरमीर स्थित छोटे पुल के पास सड़क पर गड्ढा बन गया है। गिट्टियां बिखर गई हैं। वहीं कुइयां कंचनपुर स्थित गोदाम के पास सड़क टूटी है।

यह भी पढ़ें : स्पोर्ट्स स्टेडियम में दौड़ी ‘अस्मिता’! 200 बालिकाओं की धमाकेदार एंट्री से गूंजा मैदान

कुइयां कंचनपुर निवासी गिरजेश गुप्ता, उपेंद्र कुमार, अरनहवा टोला निवासी राजा राम भारती और रामपुरमीर निवासी विपिन यादव का कहना है कि दो साल से सड़क बदहाल है, इस पर यात्रा करना कठिन है। अक्सर लोग इस मार्ग पर यात्रा करते समय घायल हो जाते हैं।

पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता राजकुमार मिश्रा का कहना है कि मार्ग पर बने गड्ढों का मरम्मत कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।


Powered By Sangraha 9.0