Maharajganj News : नहाने गया मजदूर और रहस्यमयी तरीके से गायब ! तालाब में घंटों तलाश पर भी नहीं मिला सुराग

25 Nov 2025 11:03:20

फरेंदा। पुरंदरपुर क्षेत्र के एक ईंट भटठे पर काम करने वाला मजदूर की तालाब में डूब गया। उसका पता नहीं लग रहा है। तलाश करने के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। बिहार के नवादा जिला के सिस्मा निवासी 40 साल की मिथुन पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के हिरवानी भटठे पर मजदूरी का काम करता है।

यह भी पढ़ें : तीन किलोमीटर का खतरनाक सफर! कब मिलेगा कुइयां–कंचनपुर सड़क से मुक्ति का रास्ता?

सोमवार को दिन में एक बजे के करीब भटठे के बगल में स्थित तालाब में पत्नी के साथ नहाने गया था। पत्नी किनारे कपड़ा धूल रही थी। मिथुन तालाब में स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। पत्नी के चिल्लाने पर गांव के लोग काफी संख्या में जुट गए।

स्थानीय तैराकों के माध्यम से उसको ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन पता नहीं चल सका। घटना की सूचना पाकर एसडीएम शैलेंद्र गौतम भी मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है। शाम तक सर्च अभियान में तालाब में उसका कहीं पता नहीं चल सका।


Powered By Sangraha 9.0