Maharajganj News : तेंदुए ने खूब बरपाया कहर ! 5 को किया घायल, 4 की हालत नाज़ुक

25 Nov 2025 18:26:06

महराजगंज। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रिसलपुर भोथहा में मंगलवार दोपहर पूरे इलाके में दहशत का माहौल रहा। जंगल से निकले एक तेंदुए ने यहाँ खूब कहर बरपाया। तेंदुए ने जंगल किनारे बकरी चराने गए पांच लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। इनमें से चार घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर पहुंचाया गया, जहां से चार की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्राम पंचायत रिसलपुर भोथहा निवासी 19 वर्षीय राहुल साहनी (पुत्र राजदेव) दोपहर के समय गांव के सटे जंगल किनारे बकरियां चरा रहा था। इसी दौरान झाड़ियों से अचानक निकले तेंदुए ने पहले बकरी पर झपट्टा मारा।

यह भी पढ़ें : नहाने गया मजदूर और रहस्यमयी तरीके से गायब ! तालाब में घंटों तलाश पर भी नहीं मिला सुराग

अगले ही पल राहुल को भी अपनी चपेट में ले लिया। राहुल के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के ही विकास (30) पुत्र सन्तबली, राजकुमार (40) पुत्र चन्द्रबली, राजेश पुत्र रामप्रीत चौधरी और सलमान खान (19) मौके की ओर दौड़े। लेकिन राहुल को बचाने की कोशिश कर रहे इन चारों पर भी तेंदुआ ने हमला कर घायल कर दिया। हमले में सभी पांच लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह शोर मचाकर तेंदुए को भगाया और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी लक्ष्मीपुर पहुंचाया गया।

सीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि सलमान की चोटें हल्की थीं, इसलिए उसे प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। बाकी चार घायलों की स्थिति चिंताजनक होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पहुंची वन विभाग की टीम
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रभारी रेंजर मोहन सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है। वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुट गई है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता या जंगल में नहीं चला जाता, तब तक लोग जंगल या जंगल से सटे क्षेत्र में न जाएं।

गांव में दहशत, कई दिनों से मिल रहे थे मौजूदगी के संकेत तेंदुआ निकलने की इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से जानवरों की मौजूदगी के संकेत मिल रहे थे, लेकिन अचानक हुए इस हमले ने भय बढ़ा दिया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा बढ़ाने और क्षेत्र में गश्त तेज करने की मांग की है।


Powered By Sangraha 9.0