Maharajganj News : एक RTI ने खोल दी रहस्य की फाइल! महराजगंज में भूतिया पद पर कैसे बैठ गया स्टेनो

25 Nov 2025 10:42:23

महराजगंज। ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग महराजगंज में ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे अमले में हलचल मचा दी है। ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग महराजगंज में स्टेनो का पद स्वीकृत नहीं होने के बावजूद गोरखपुर से महराजगंज में स्टेनो को संबद्ध करने का मामला सामने आया है।

यही नहीं विभाग ने संबद्ध कर्मी को मुख्य विकास अधिकारी का स्टेनो भी बना दिया है। सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारी से इसका खुलासा हुआ है। बेलवा टीकर गांव के आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल कुमार गुप्ता ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत यह सूचना मांगी थी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग के स्टेनो को अनाधिकृत रूप से मुख्य विकास अधिकारी का स्टेनो बना दिया गया है।

यह भी पढ़ें : स्पोर्ट्स स्टेडियम में दौड़ी ‘अस्मिता’! 200 बालिकाओं की धमाकेदार एंट्री से गूंजा मैदान

जबकि विभाग की ओर से महराजगंज स्टेनो को संबद्ध किया जाना उचित नहीं है। क्योंकि महराजगंज कार्यालय में स्टेनो का कोई पद नहीं है।

अधीक्षण अभियंता कार्यालय की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक गोरखपुर व देवरिया में स्टेनो का एक-एक पद स्वीकृत है। गोरखपुर ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग कार्यरत स्टेनो आनंद को करीब एक वर्ष पहले महराजगंज से संबद्ध किया गया था। बाद में इन्हें सीडीओ का स्टेनो बना दिया गया है।


Powered By Sangraha 9.0