सिसवा बाजार। राजाजी पुरम वार्ड के बेलवां चौधरी में सोमवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, बेलवा चौधरी निवासी धीरज विश्वकर्मा की पत्नी प्रीति (27) का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला। मृतका के परिजनों ने शव फंदे से लटकता देख पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर जाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
मृतका के पिता सतभरिया, हाटा जनपद कुशीनगर निवासी गंगा विश्वकर्मा व भाई विवेक विश्वकर्मा ने बताया कि प्रीति की शादी 9 माह पहले 11 मार्च 2025 को धीरज के साथ हुई थी। धीरज बंगलुरू में नौकरी करता है।
सोमवार की सुबह मृतका के ससुराल से फोन पर सूचना मिली की बेटी की तबीयत खराब है। खबर सुनकर जब तक हम लोग पहुंचे वह मर चुकी थी। सास-ससुर का कहना है कि उसने आत्महत्या की है। वहीं मृतका के पिता और भाई का कहना है कि प्रीति आत्महत्या नहीं कर सकती। यह सुनियोजित हत्या का मामला है।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।