Maharajganj News : मतदाता सूची में गड़बड़ी का खेल ! फरेंदा में दो बीएलओ पर कार्रवाई

26 Nov 2025 19:00:08

फरेंदा। मतदाता पुर्नरीक्षण के दौरान एसआईआर फार्म भरने में लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है। लापरवाही के आरोप में दो बीएलओं के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की गई है। साथ ही सभी बीएलओं को फार्म भरने में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी गई।

एसडीएम फरेंदा शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि विधान सभा फरेंदा में समस्त अधिकारियों के मंगलवार को दिन में भ्रमण कर एसआईआर के कार्य को गति देने का प्रयास किया गया। इसके क्रम में हर दो से तीन सुपरवाइजरों पर एक नोडल अधिकारी भी नामित किया गया।

नहरों में कब बहेगा पानी ? रबी सीजन से पहले महराजगंज में बड़ी तैयारी

जगह-जगह कैंप लगा कर गणना प्रपत्र भरवाने में आम जनता की सहायता भी की जा रही है। जिला प्रशासन ने एसआईआर में अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को पुरस्कृत किए जाने की भी योजना है। वहीं दूसरी तरफ कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों तहसील में भाग संख्या 188 की बीएलओ ज्योत्सना देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं भाग संख्या 65 की बीएलओ विकास सरोज सहायक अध्यापक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई भी की गई है।

एसडीएम ने जनता से अपील भी है कि जल्द से जल्द गणना प्रपत्र भर कर अपने बीएलओ को प्राप्त कराएं।


Powered By Sangraha 9.0