महराजगंज। लेहड़ा स्टेशन से झुलनीपुर संपर्क मार्ग से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। इस मार्ग का जल्द ही पर सीसी सड़क मरम्मत कार्य प्रारंभ होगा। लोक निर्माण की ओर से सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस पर कुल 14 लाख रुपये खर्च होंगे। इस सड़क के बनने से क्षेत्र के करीब 15 गांवों के हजारों लोगों की समस्या दूर होगी।
सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग ,भगवानदास यादव ने बताया कि लेहड़ा स्टेशन से झुलनीपुर संपर्क मार्ग की मरम्मत कार्य जल्द शुरू होगा। प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। संबंधित ठेकेदार को जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, लेहड़ा स्टेशन से झुलनीपुर संपर्क मार्ग करीब दो किलोमीटर लंबी है। वर्तमान में यह सड़क बदहाल स्थिति में है। सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। न तो पैदल चलना आसान है और न ही वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से हो पा रहा है।