Maharajganj News : जिले के बैंकों में यूँ मचा हड़कंप ! SP के निर्देश पर एकसाथ छापामार जांच

26 Nov 2025 08:09:33

महराजगंज।
मंगलवार सुबह अचानक बैंकों और एटीएम में हलचल तेज हो गयी जब एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में जिले भर में एक साथ बैंकों की जांच का अभियान चलाया गया। बैंकों एवं एटीएम परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और संदिग्धों पर निगरानी रखने के लिए चलाए गए अभियान में परिसरों की जांच कर सुरक्षा व्यवस्था परखने के साथ ही संदिग्धों की तलाशी लेकर पूछताछ की गई।

लोगों को धोखाधड़ी एवं लूट से सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया गया। अभियान के दौरान सभी थानाध्यक्षों/प्रभारी निरीक्षकों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों में पहुंचकर जांच की गई। इस दौरान टीम ने बैंक परिसर एवं प्रवेश द्वार की गहन चेकिंग की।

यह भी पढ़ें : जिस बाथरूम में की गयी थी शिवानी की हत्या वहां फॉरेंसिक टीम को मिले ये सबूत !

सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जांच की गई। सुरक्षा गार्डों की तैनाती एवं सतर्कता की समीक्षा के साथ ही एटीएम बूथों का निरीक्षण तथा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। बैंक उपभोक्ताओं को साइबर ठगी व बैंक धोखाधड़ी से बचाव को लेकर जागरूक किया गया।

अभियान के दौरान एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में भी बैंक एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में इसी प्रकार निरंतर चेकिंग एवं पेट्रोलिंग सुनिश्चित करें। ताकि जिले में अपराध एवं धोखाधड़ी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।

उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर अपना पिन, ओटीपी या बैंक विवरण साझा न करें। बैंक लेनदेन के दौरान किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस/डायल 112 को दें। ताकि पुलिस जरूरी कार्रवाई समय से कर सके।


Powered By Sangraha 9.0