Gorakhpur News : जिस बाथरूम में की गयी थी शिवानी की हत्या वहां फॉरेंसिक टीम को मिले ये सबूत !

26 Nov 2025 07:58:04

गोरखपुर। गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के जंगल रसूलपुर नंबर दो स्थित लक्ष्मीपुर गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी थी। चचेरी बहन की शादी में शामिल होने ससुराल से आई 20 वर्षीय शिवानी की रविवार की देर रात गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। शिवानी की आठ महीने पहले देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र के अवस्थी गांव में शादी हुई थी।

उसका शव घर के पास बने टॉयलेट में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। एसपी नार्थ के नेतृत्व में फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम ने साक्ष्य जुटाए। जंगल रसूलपुर नंबर दो निवासी प्राथमिक विद्यालय की रसोइया नोहरी देवी ने आठ माह पहले अपनी बेटी शिवानी की शादी देवरिया के रुद्रपुर अवस्थी गांव निवासी भीम निषाद से की थी।

नोहरी ने बताया कि तीन दिन पूर्व शिवानी चचेरी बहन अमिता की शादी में शामिल होने ससुराल से आई थी। रविवार की रात घर से करीब दो सौ मीटर दूर जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच शिवानी स्टेज से उतरकर चली गई।

देर रात जब नोहरी घर पहुंचीं तो शिवानी वहां नहीं मिली। बड़ी बेटी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह काफी पहले ही घर आ गई थी। परिजनों ने तलाश शुरू की तो घर के पास बने टॉयलेट के दरवाजे के नीचे से हाथ दिखा।

यह भी पढ़ें : तेंदुए ने खूब बरपाया कहर ! 5 को किया घायल, 4 की हालत नाज़ुक

दरवाजा खोला गया तो खून से लथपथ शिवानी की लाश पड़ी मिली। धारदार हथियार से उसका गला रेता गया था। शिवानी की लाश मिलने की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर कुछ ही देर में एसपी नार्थ ज्ञानेंद्र, थाना पुलिस, फॉरेंसिक व डॉग स्क्वॉड टीम पहुंच गई।

पुलिस ने नोहरी देवी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। कॉल डिटेल, गांव के लोगों के बयान और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस गांव के एक युवक की तलाश कर रही है। संदिग्ध के परिवार के कुछ सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सोमवार की सुबह भी डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। खोजी कुत्ते को खून के धब्बे सुंघाए गए, जिसके बाद वह घर के पीछे की गली की ओर गया। उसी दिशा में वह युवक रहता है, इससे उस पर शक गहरा गया है। फॉरेंसिक टीम ने खून, मिट्टी, चप्पलों के निशान और अंगुलियों से जांच के लिए नमूने एकत्र किए हैं।

बाथरूम में खून के छींटे, खरोंच के निशान और टूटे हुए प्लास्टिक के टुकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि शिवानी ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की। फॉरेंसिक टीम ने खून, मिट्टी, उंगलियों के निशान और कई नमूने जुटाए हैं। घटनास्थल से कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गांव के एक युवक पर शक है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।


Powered By Sangraha 9.0