अड्डा बाजार। संपतिहा अड्डा बाजार पीडब्ल्यूडी मार्ग के गजरहा चौराहा स्थित डंडा नहर पर विभाग नया पुल बना रहा है। आवागम बहाल रखने के लिए नहर में मिट्टी पाटकर डायवर्जन मार्ग बनाया गया है।
बुधवार को दोपहर बाद लगभग 3 बजे पिकअप भी डायवर्जन मार्ग पर फंस गया। जेसीबी की मदद से पिकअप को बाहर निकला गया। अड्डा बाजार के यशवंत सिंह, गजरहा के ओम प्रकाश यादव, बगहा के शिवशंकर यादव, नईकोट के श्याम अचल यादव ने बताया कि फिलहाल अब तक पुराना पुल तोड़ा नहीं गया है।
जेसीबी पुल पर तोड़ने के मकसद से खड़ी थी। इस दौरान वाहन डायवर्जन मार्ग से गुजरने के दौरान फंस गए।