Maharajganj News : कार बेचने के नाम पर 1.62 लाख की ठगी, पैसा मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी

27 Nov 2025 11:52:31

सिंदुरिया।
कार बेचने की आड़ में हजारों रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के भेड़िया निवासी रमजान अंसारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पडरौना, कुशीनगर निवासी वाहिद सिद्दीक़ी ने कार बेचने के नाम पर उनके साथ हजारों की ठगी की है।

जानकारी के अनुसार, रमजान अंसारी ने बताया कि पड़रौना शहर में स्थित पेट्रोल पंप और बस स्टेशन के पीछे वाहिद सिद्दीकी के कार बाजार के बार कोड पर कार खरीदने के लिए फोन पे और गूगल पे के माध्यम से 1.62 लाख रुपये 19 फरवरी को भेजा था, फिर भी उसने कार नहीं दिया।

बहुत दबाव बनाने पर चार दिन बाद 23 फरवरी को एक लाख रुपया वापस किया, मगर शेष 62 हजार रुपये आज तक वापस नहीं किया है। पैसा मांगने पर जान मारने की धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अनुसार मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0