Maharajganj News : मेडिकल स्टोर की आड़ में अस्पताल! DM ने दिए जांच के आदेश

27 Nov 2025 11:38:50

महराजगंज। जिले में मेडिकल स्टोर की आड़ में अस्पताल संचालित किए जाने की खबर सामने आने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अधिक सक्रिय हो गया है।

सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला ने दो सदस्यीय समिति गठित की है। जिसमें डॉ. नवनाथ प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं डॉ. वीरेंद्र आर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी प्राइवेट हॉस्पिटल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : शादी के छह साल बाद दर्दनाक अंत ! कमरे में लटकता मिला चांदनी का शव

पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि टीम तत्काल प्रभाव से जांच शुरू करे और ऐसे सभी मेडिकल स्टोरों की सूची तैयार करे जो नियमों का उल्लंघन करते हुए मरीजों को भर्ती कर रहे हैं।

सीएमओ ने निर्देश दिया है कि टीम मौके पर जाकर पंजीकरण, लाइसेंस, चिकित्सकीय व्यवस्था, उपलब्ध स्टाफ, उपकरण एवं मरीज भर्ती से संबंधित सभी तथ्यों की जांच कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करे। इसमें लापरवाही क्षमा नहीं की जाएंगी।


Powered By Sangraha 9.0