महराजगंज। एसआईआर की प्रभावी प्रक्रिया ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन भी संचालित की जा रही है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मतदाता का नाम डालते ही स्क्रीन पर मतदाताओं की सूची खुल जाएगी। एडीएम ने उक्त जानकारी देते ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया।
एडीएम ने बताया कि वेबसाइट पर नाम डालते ही उप्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों की वोटरलिस्ट सामने आ जाएगी। पूरी सूची के बजाय जिला, विधानसभा व मतदान केंद्र की सूची खोलने के लिए वेबसाइट पर जिला, विधानसभा व मतदान केंद्र का नाम चयनित करना होगा।
इसके बाद मतदान केंद्र की सूची मोबाइल पर खुल जाएगी। मतदाता वर्ष 2003 की सूची में अपना नाम व विवरण देख सकते हैं। मतदाता क्रमांक डालने के बाद सीधे आपका नाम व विवरण सामने आ जाएगा।
मतदाता अपना एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) फाॅर्म भर सकते हैं। फाॅर्म भरने में ज्यादा दिक्कत नहीं है। मतदाता को अपनी जन्मतिथि, नाम, पिता, माता या संबंधी का नाम भरना होगा। एपिक नंबर को डालना होगा। फॉर्म पर मतदाताओं व उनके अभिभावकों को हस्ताक्षर करके जमा करना होगा। बाकी कार्य बीएलओ सूची से देखकर कर लेंगे।
गणना प्रपत्र में यह देनी है जानकारी
गणना पत्र में परिवार के सभी मतदाताओं का नाम, आयु, पता और अन्य विवरण दर्ज किए जाएंगे। गणना पत्र में नौ बिंदुओं की सूचना दर्ज करनी है। आधार नंबर ऑप्शनल है। माता-पिता, पति-पत्नी का एपिक नंबर अगर हो ताे भर दें, नहीं तो उसे छोड़ दें। सिर्फ इतना भरकर जमा करने से ड्राफ्ट सूची में संबंधित का नाम शामिल हो जाएगा। बाकी डिटेल नहीं भरी गई है तो इसके लिए नोटिस जारी कर अभिलेख मांगे जाएंगे।