Maharajganj News : निचलौल में एसआईआर की रफ्तार तेज! 14 बूथ क्लियर… बाकी कब होंगे फाइनल

27 Nov 2025 12:06:28

निचलौल। तहसील क्षेत्र में बुधवार को 14 बूथों पर सुपरवाइजर और संबंधित बीएलओ की ओर से एसआईआर का कार्य पूरा किया जा चुका है। जबकि अन्य बूथों पर कार्य को जल्द पूरा करने के लिए सुपरवाइजर और बीएलओ जुटे हुए हैं।

एसआईआर कार्य को बेहतर तरीके से पूरा करने वाले सुपरवाइजर और बीएलओ की एसडीएम और तहसीलदार ने सराहना की है।

यह भी पढ़ें : सीमा मार्ग पर बढ़ता अतिक्रमण! सोनौली पुलिस का ई-रिक्शा चालकों को अल्टीमेटम

तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कुल 431 बूथ है। इन सभी बूथों पर एसआईआर फॉर्म भरने का कार्य चल रहा है। वही लोगों की सुविधाओं और एसआईआर फॉर्म भरने के लिए 44 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। बुधवार को सुपरवाइजर मनीष पटेल और बीएलओ मंजू यादव, विभावती देवी, पिंकी देवी, इंदु देवी और विनय यादव ने बेहतर कार्य करते हुए पांच बूथों पर एसआईआर फॉर्म भरने का कार्य पूरा किया।

ऐसे में अब तक कुल 14 बूथों पर एसआईआर फॉर्म भरने का कार्य पूरा हो चुका है। अधिकांश बूथों पर फॉर्म भरने का कार्य अंतिम चरण चल रहा है। जल्द ही निर्धारित समय के अंदर कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।


Powered By Sangraha 9.0