Maharajganj News : शादी के छह साल बाद दर्दनाक अंत ! कमरे में लटकता मिला चांदनी का शव

27 Nov 2025 11:22:27

निचलौल। थाना क्षेत्र के सेमरहना गांव में बुधवार देर शाम को घर के अंदर एक महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिला। इसकी सूचना लगते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। कुछ देर बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच डायल 112 पुलिस भी पहुंची और घटना की सूचना थाने को दी। थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : नया पुल बन रहा, पुराना अभी टूटा नहीं… तभी धंस गया डायवर्जन, फंस रही गाड़ियां

जानकारी के मुताबिक, सेमरहना निवासी नाथू वर्मा के बेटे सोनू वर्मा की शादी 2019 में पिपरा कल्याण निवासी चांदनी वर्मा के साथ हुई थी। नाथू वर्मा मजदूरी करते हैं। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे भी हैं। बुधवार को चांदनी का घर के अंदर फंदे से लटकता शव मिला है।

चांदनी की मौत के बाद दोनों बच्चे और परिवार में कोहराम मच गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार, महिला ने किसी बात को लेकर आत्महत्या कर ली है। मामले की पूछताछ की जा रही है। घटना की सूचना मृत महिला चांदनी वर्मा के मायके के परिजनों को दे दी गई है। फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।


Powered By Sangraha 9.0