महराजगंज। जिले के फल बाजार में इन दिनों इलाहाबादी अमरूद की बिक्री ने रौनक बढ़ा दी है। इसके कारण अन्य फलों की बिक्री कम हुई है। साथ ही कम कीमत के बाद भी देसी अमरूद की बिक्री के मामले में इससे पीछे है।
फल के दुकानों की शोभा इलाहाबादी अमरूदों ने बढ़ा दी है। हल्की सफेदी लिए धानी रंग के यह अमरूद आकार में 200-250 ग्राम तक के हैं। फुटकर में यह 100 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक रहे हैं। इस अमरूद का मीठापन और स्वाद का रंग लोगों की जुबान पर कुछ इस कदर चढ़ा है कि इसकी बिक्री बहुत अधिक हो रही है। देसी अमरूद की कीमत 70 रुपये किलो होने के बाद भी यह बिक्री में पीछे है।
मुख्यालय के फल कारोबारी शंभू ने बताया कि बाहर से आने वाला अमरूद स्थानीय के मुकाबले अधिक आकर्षक दिखता है और स्वाद भी काफी मीठा है इसलिए बिक्री अधिक हो रही है। बाहरी अमरूद की पूरे जनपद में औसत बिक्री 10 से 15 क्विंटल तक इन दिनों हर रोज है।
विक्रेता मनोज ने बताया कि बाहरी अमरूद की बिक्री इन दिनों सर्वाधिक है। कस्बे के तीन स्थानों पर बिक्री हो रही है। तीनों दुकानों पर इसकी अच्छी बिक्री हो रही है।