महराजगंज। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और जीरो पावर्टी की श्रेणी में आने वाले पात्र लाभार्थियों के लिए एक बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। इन सभी लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग और पंचायत विभाग को सख्त निर्देश जारी करते हुए अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया है। यह अभियान 25 दिसंबर तक चलेगा। ग्राम पंचायत और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से समन्वय बनाकर कार्य करेंगे।
स्वास्थ्य के अनुसार, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ हर उस पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए जो स्वास्थ्य सुरक्षा की जरूरत महसूस करता है। विशेषकर वृद्ध नागरिक, वह अक्सर स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना करते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उपचार में कठिनाई होती है। ऐसे में आयुष्मान कार्ड उनके लिए सुरक्षा कवच का काम करता है।
अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों का पंजीकरण करेंगी। वहीं, ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार करें। प्रत्येक शिविर में आयुष्मान मित्र मौजूद रहेंगे। वह लोगों को दस्तावेजों के बारे में जानकारी देंगे और तत्काल कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी करेंगे।