महराजगंज। जनपद के सीनियर बालिका हॉकी टीम से चार बेटियां राज्य स्तरीय स्पर्धा में दमखम दिखाएंगी। प्रदेश समन्वय राज्य स्तरीय स्पर्धा पहली दिसम्बर से वाराणसी में होगी।
जिला क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी ने बताया कि राज्य स्तरीय हॉकी स्पर्धा के लिए जनपदीय टीम में 10 बेटियों को मंडलीय ट्रायल में शामिल कराया गया। प्रदर्शन के आधार पर आराधना, सपना, अंकिता व दुर्गावती का चयन किया गया है।
चुनी गई टीम में जिले के अलावा इतनी-इतनी संख्या गोरखपुर व देवरिया के बेटियों की भी है। कुशीनगर की जनपदीय टीम से किसी बालिका का चयन नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि हॉकी के प्रति बेटियों का उत्साह बता रहा है कि राज्य स्तरीय स्पर्धा में उनका प्रदर्शन उम्दा रहने वाला है।
बृहस्पतिवार को जिला स्टेडियम में बेटियों का स्वागत कर उनका उत्साह बढ़ाया गया। स्वागत कार्यक्रम में कोच आसिफ एकबाल, अमित कन्नौजिया, चंद्रजीत, सुनील कुमार, अमित कन्नौजिया, अबूफजल सहित अन्य मौजूद रहे।