Dhurandhar Controversy : 'धुरंधर' घिरी विवादों में ! शहीद मेजर मोहित शर्मा ने की फिल्म बैन करने की मांग, जानें क्या है मामला

28 Nov 2025 13:50:22

Dhurandhar Controversy : रणवीर सिंह की मच अवेटेड फिल्म 'धुरंधर' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। यह फिल्म, जो भारतीय सेना के अफसर और अशोक चक्र विजेता शहीद मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर आधारित है। जिसको लेकर उनके परिवार ने गंभीर आपत्ति जताई है।

शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में गुहार लगाई है। मेजर मोहित शर्मा एक अफसर थे, जिन्होंने काउंटर-इंसर्जेंसी ऑपरेशंस में अपनी बहादुरी के लिए जाना जाता है और जिन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ें : नेपाल की बेटी बनी भारतीय बहु तो इस तरह भरना है एसआईआर फॉर्म

पूरा मामला?
फिल्म की कहानी उन्हें मेजर मोहित शर्मा के जीवन से प्रभावित लगती है, जबकि फिल्म निर्माताओं ने इसके लिए उनसे कोई अनुमति नहीं ली। परिवार वालों का मानना है कि 'धुरंधर' फिल्म में मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर आधारित है। जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। शहीद मेजर के माता-पिता ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि फिल्म के मेकर्स ने उनके बेटे के निजी जीवन और सेना में उनके कार्यकाल को तोड़-मरोड़ कर पेश किया होगा।

आदित्य धर ने क्या कहा
वहीं सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले शहीद मेजर मोहित शर्मा के भाई ने फिल्म के मेकर्स से पूछा था कि क्या ये फिल्म शहीद मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर बनी है। जिसका जवाब देते हुए आदित्य धर ने कहा था कि 'हमारी फिल्म ‘धुरंधर’ बहादुर मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर आधारित नहीं है। यह आधिकारिक स्पष्टीकरण है।

अगर हम भविष्य में उनके जीवन पर कोई फिल्म बनाते हैं, तो इसे परिवार की पूरी सहमति और सलाह-मशविरा के साथ बनाया जाएगा।' इसी वजह से इस फिल्म को बैन करने की मांग हो रही है। यह मामला अब दिल्ली हाई कोर्ट के पास पहुंच गया है, जहां इस पर जल्द ही सुनवाई होने की उम्मीद है।


Powered By Sangraha 9.0