Maharajganj News : खाना बनाकर गयी कमरे में फिर मिली बेहोश ! आखिर क्या हुआ नसीबुन निशा के साथ

28 Nov 2025 07:52:10

परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसा बुजुर्ग में पारिवारिक तनाव ने बड़ा रूप ले लिया। कलह में एक महिला द्वारा विषाक्त पदार्थ खाने का मामला सामने आया है। गंभीर हालत में परिजन उसे सीएचसी परतावल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, परसा बुजुर्ग निवासी 40 वर्षीय नसीबुन निशा गुरुवार की सुबह खाना बनाने के बाद कमरे में गई थीं। कुछ देर बाद वह अचेत अवस्था में मिलीं। उनकी सास जुबैदा ने उन्हें तत्काल सीएचसी परतावल लेकर पहुंचीं।

यह भी पढ़ें : मतदाता सूची में खुलासा! अगर आप 1987 से पहले पैदा हुए हैं तो ये मिलेगी छूट

इलाज के बाद होश में आने पर नसीबुन निशा ने विषाक्त पदार्थ खाने की बात बताई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल ने बताया कि महिला की हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गई है। चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0