Maharajganj News : बृजनमगंज में अचानक बदली बाजार की तस्वीर… दुकानदारों को क्यों करना पड़ा रातों-रात शिफ्ट?

29 Nov 2025 13:43:33

महराजगंज। बृजनमगंज नगर पंचायत में जाम की समस्या से निजात दिलाने और बाजार व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से सब्जी, ठेला एवं पटरी व्यवसायियों को शुक्रवार को वेंडिंग जोन में स्थानांतरित कर दिया गया।

महात्मा गांधी नगर में नए सब्जी मंडी वेंडिंग जोन का निर्माण पटरी, ठेला व सब्जी व्यवसायियों के लिए कराया गया है, जिसमें दुकानदारों के लिए 36 कमरे तैयार किए गए हैं। नगर पंचायत के निर्देशों के अनुसार वेंडिंग जोन में दुकान लगाने वाले व्यवसायियों को रजिस्ट्रेशन के बाद प्रति माह 300 रुपये किराया देना होगा। वहीं खाली भूमि पर या ठेले पर दुकान लगाने वाले विक्रेताओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : 12 साल की बच्ची को रात 3 बजे ले उड़े दो युवक ! शादी की नीयत से बहलाकर भगाया

इस क्रम में कुछ अस्थायी दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया। बावजूद इसके शुक्रवार की सुबह दुकानदारों ने नए वेंडिंग जोन में दुकान लगाना शुरू कर दिया है।

अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने बताया कि निर्धारित नियमों का पालन न करने वालों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने सभी दुकानदारों से सहयोग की अपील की।


Powered By Sangraha 9.0