Maharajganj News : रोजगार मेले में हुआ ये चौंकाने वाला सिलेक्शन, 45 युवाओं की किस्मत एक झटके में चमकी!

29 Nov 2025 10:15:49

महराजगंज। फाइनेंस कंपनियों और सेवायोजन विभाग की संयुक्त पहल के तहत शुक्रवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। सेवायोजन विभाग में आयोजित मेले में कुल 45 का चयन क्रेडिट ऑफिसर पद के लिए किया गया। चयन के बाद युवाओं के चेहरे खिले नजर आए।

जिला सेवा योजन कार्यालय की तरफ से विभिन्न बैंकिंग सेक्टर की कंपनियों के साथ रोजगार मेला शुक्रवार को परिसर में लगाया गया। शामिल होने के लिए सेवायोजन की वेबसाइट पर 70 ने पंजीकरण कराया था।

यह भी पढ़ें : जांच में बड़ा खुलासा ! बीट क्षेत्र की जानकारी तक नहीं, आरक्षी निलंबित

बैंकिंग सेक्टर से आए जिम्मेदारों ने सभी के शैक्षिक प्रपत्रों की जांच के बाद साक्षात्कार के जरिये अपनी कंपनी के लिए क्रेडिट आफिसर पद के लिए 45 का चयन कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

समापन कार्यक्रम में शामिल सेवायोजन अधिकारी ने ईशान प्रकाश ने कहा कि सेवायोजन विभाग युवाओं को देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहा है।


Powered By Sangraha 9.0