Maharajganj News : जर्जर पुलियों पर शुरू हुआ राहत का ऑपरेशन! चार जगह खुदाई तेज, एक पुलिया बनकर तैयार

29 Nov 2025 13:35:40

महराजगंज। जिले के विभिन्न माइनर पर स्थित कई वर्षों से जर्जर हो चुकी पुलियों के स्थान नया बनना शुरू हो गया है। सिंचाई विभाग प्रथम के अनुसार, चार पुलिया पर मिट्टी खुदाई और फाउंडेशन बनाने का कार्य तेजी से जारी है जबकि मोहनापुर गांव के पास स्थित एक पुलिया का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है। 40 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य पूरा किया जाना है।

विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि अगले एक माह के भीतर चारों पुलियों का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा। कुईया रजवाहा पर स्थित लक्ष्मीपुर एकडंगा पुलिया लंबे समय से क्षतिग्रस्त थी। इस पुलिया के खराब होने से ग्रामीणों को खेतों तक जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

बरसात के दिनों में स्थिति और खराब हो जाती थी, क्योंकि पुलिया पर पानी भरने और मिट्टी कटान की समस्या बढ़ जाती थी। यहां मिट्टी खोदाई और फाउंडेशन बनाने का कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें : 12 साल की बच्ची को रात 3 बजे ले उड़े दो युवक ! शादी की नीयत से बहलाकर भगाया

वहीं, परसा माइनर पर स्थित पड़वनिया गांव के पास बना पुलिया काफी पुराना होने के कारण पूरी तरह जर्जर हो गया था। यह पुलिया किसानों के लिए मुख्य मार्ग था, लेकिन कमजोर होने से किसानों के लिए खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो गया था। यहां भी नए फाउंडेशन का कार्य शुरू किया गया है।

वहीं जमुई माइनर पर स्थित जमुई गांव की पुलिया करीब चार वर्षों से बदहाल थी। सुनील कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है। फाउंडेशन और मिट्टी खुदाई का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी तरह मोहनापुर गांव के पास स्थित पुलिया बनकर तैयार है।


Powered By Sangraha 9.0