महराजगंज। एसआईआर प्रभावी होने के कारण परिषदीय स्कूलों की परीक्षा अब आगे बढ़ा दी गई है। इस बदलाव के चलते परिषदीय बच्चों को तैयारी का अतिरिक्त अवसर मिला है। शिक्षक भी उन विषयों की तैयारी तेजी से करा रहे हैं जिसमें को समस्या हो रही थी। शिक्षकों के मुताबिक विद्यार्थियों को तैयारी का अतिरिक्त अवसर मिल गया है।
जनपद में लगभग 1500 परिषदीय स्कूल संचालित जिसमें 2 लाख के आसपास विद्यार्थी नामांकित हैं। इनकी अर्ध वार्षिक परीक्षा पहले 28 नवंबर से होनी तय थी लेकिन अब इसे 10 दिसम्बर तक बढ़ा दिया गया है।
बीईओ सदर अंकिता सिंह ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में आयोजित होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को लेकर सभी आवश्यक तैयारी लगभग पूरी कर ली गई थी। सचल दल गठन, निरीक्षण रणनीति और विद्यालयों के लिए दिशा-निर्देश पहले ही जारी हो गए थे। लेकिन अब नई घोषणा के अनुसार अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 10 दिसंबर से होंगी।
एसआईआर को ध्यान में रखते हुए परीक्षा सारणी में बदलाव किया गया है। इस बदलाव ने अतिरिक्त समय देने का कार्य किया है।