महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीणा ने शुक्रवार को जांच के दौरान थाना सोनौली के आरक्षी दीपक कुमार की बीट पुस्तिका में कोई प्रविष्टि न मिलने और बीट क्षेत्र की जानकारी तक न होने पर निलंबित कर दिया। उनके विरुद्ध विभागीय जांच भी शुरू की गई है।
बीट आरक्षियों की पुस्तिकाओं की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि बीट पुलिसिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आरक्षी अपने क्षेत्र में नियमित गश्त करें, अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखें और जनता से सतत संवाद बनाए रखें।
एसपी ने कहा कि बीट पुस्तिका पुलिसिंग का महत्वपूर्ण आधार है और इसका सही रख-रखाव अपराध नियंत्रण तथा जनता की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस बीट प्रणाली को मजबूत करके जनसुरक्षा को और प्रभावी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।